नही, पूजा के लिए प्री बुकिंग की आवश्यकता नही होती है आप पूजा के लिए 24 घंटे पहले कॉल करके बुकिंग करवा सकते है।
कालसर्प दोष निवारण पूजा के लिए वैसे तो कोई मुहूर्त नहीं है क्योंकि अवंतिका नगरी में 3:30 काल विराजमान है जेसे काल भैरव गढ़कालिका एवं अर्ध भैरव एवं महाकाल साक्षात यहां पर विराजमान और विशेष कर नाग पंचमी को निवारण करवाना चाहिए क्योंकि साल भर में महाकालेश्वर मंदिर के शिखर के ऊपर नागचंद्रेश्वर मंदिर है वह केवल मात्र 24 घंटे के लिए खुलता है इसीलिए विशेष रूप से नागपंचमी करवाना चाहिए।
वैसे इसमें खर्चा सामान्यतः लगता है लेकिन फिर आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप कौन सी वाली पूजन करवाते हैं दूसरी बात इस पूजन को सामान्य व्यक्ति भी करवा सकता है और बड़े से बड़ा व्यक्ति भी करवा सकता है।
जी नहीं पूजन सामग्री घर से लाने की आवश्यकता नहीं है लेकिन आपकी कुंडली में कौन सा दोष है उस हिसाब से कुछ छोटे उपाय घर से बताए जाएंगे वह साहित्य आपको लाने आवश्यकता रहेगी
बाकी पूजन के निमित्य में कुछ भी साहित्य लाने आवश्यकता नहीं रहेगी।
उज्जैन में मंगल दोष निवारण करवाने से विवाह संबंधित बाधा संतान संबंधित बाधा व्यापार व्यवसाय संबंधित बाधा एवं भूमि संबंधित बाधाएं आदि प्रकार की बाधाओं से निजात मिलता है एवं भगवान महादेव की कृपा प्राप्त होती हैं।
मंगल दोष निवारण पूजा के लिए विशेषत मंगलवार को करवाना चाहिए एवं इसके लिए भी उज्जैन अवंतिका नगरी में मुहूर्त नहीं देखे जाते हैं।